TriCity Today Correspondent/Greater Noida
शहर के सेक्टर डेल्टा वन की आरडब्ल्यूए ने कावेरी सिटी सेंटर और प्राइमरोज बिल्डर की शिकायत की है। गुरूवार को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे। सेक्टर वासियों का ओराप है कि डेल्टा कमर्शियल बेल्ट में प्रोजेक्ट पर काम कर रहा बिल्डर सेक्टर की ओर खुलने वाले गेट को उखाड़कर पीछे हटा रहा है। जिससे सेक्टर के लोगों को असुविधा हो रही है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी को बताया कि बिल्डर निर्माण स्थल पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का पालन नहीं कर रहा है। दिनभर सेक्टर की ओर धूल उड़ती रहती है। पास में रहने वाले लोग जेनरेटर के धुंए ओर तेज आवाज से परेशान हैं। सेक्टर में छोटे-छोटे बच्चे बीमार पड़ गए हैं। आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण को चेतावनी दी है कि अगर बिल्डर का रवैया नहीं सुधरा तो आंदोलन करेंगे। सीईओ ने समाधान का आश्वासन दिया है।