Hapur News : बंद मकान में चोरों ने मचाया उत्पात, लाखों के आभूषण व नकदी लेकर फरार

चंडीगढ़ | 1 साल पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | घटना स्थल



Hapur : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की दिनेश नगर कालोनी में के एक घर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर 10 हजार रुपये और लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। बताया गया कि परिजन गांव मुकीमपुर में एक रिश्तेदार के यहां जागरण में गए थे, तभी यह वारदात हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश नगर निवासी मोनू एक अस्पताल में काम करता है। रविवार की रात वह पत्नी के साथ पड़ोस के गांव मुकीमपुर में एक रिश्तेदार के यहां हो रहे जागरण में शामिल होने के लिए गए थे। बताया गया कि सोमवार को जब वह वापस घर लौटे तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था और सामान इधर उधर फैला पड़ा था, यह देखकर उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने बताया कि चोर अलमारी में रखे 10 हजार रुपये और लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

पुलिस चोरों की तलाश में जुटी 
चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

अन्य खबरें