ग्रुरुग्राम: 160 लोगों ने ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के जरिए कराया टीकाकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी तारीफ

Google Image | 160 लोगों ने ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के जरिए कराया टीकाकरण



गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का आरम्भ किया था। इसका सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। इस सुविधा का मंगलवार को 160 लोगों ने फायदा उठाया। सेक्टर 68 के एयरियो की पार्किंग में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के तहत लोगों का उनकी गाड़ी में ही टीकाकरण किया गया। आज चले टीकाकरण अभियान के तहत 45 साल से ऊपर के लोगों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई।

कोवैक्सीन की पहली डोज निशुल्क दी गई। अच्छी बात यह रही कि लोगों को पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना था। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 160 लोग सीधे पहली डोज लगवाने के लिए अपनी गाड़ियों में आए। गुरुग्राम में टीकाकरण कार्य को देख रहे उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से यह नया प्रयोग कर रहा है। इसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली गई समीक्षा बैठक में भी किया गया था। उन्होंने कहा कि इस ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का लोगों में काफी क्रेज देखा गया है।

अन्य खबरें