NCR Air Pollution : एनसीआर के सभी शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति ‘गंभीर’, गाजियाबाद में हवा विषैली, जानें अपने शहर का हाल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



मंगलवार को एनसीआर के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहत खराब रहा। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता 'गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के यह आंकड़ें जारी किए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली से सटे इन शहरों में प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 अहम रहे।

बोर्ड की समीर एप के मुताबिक मंगलवार की शाम को ताजा आंकड़े जारी किए गए। पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में एक्यूआई 436, ग्रेटर नोएडा में 434 और नोएडा में एक्यूआई 432 दर्ज किया गया। आज शाम को फरीदाबाद में एक्यूआई 416 और गुड़गांव में 366 रहा। सोमवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 381, नोएडा में 363, ग्रेटर नोएडा में 360, फरीदाबाद में 332 और गुड़ंगाव में एक्यूआई 292 दर्ज किया गया था।

बताते चलें कि गंभीर श्रेणी की वायु गुणवत्ता स्वस्थ व्यक्ति को भी प्रभावित करती है। पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति पर इसका बेहद गंभीर असर हो सकता है। बेहद खराब श्रेणी की वायु गुणवत्ता में लंबे वक्त तक रुकने से सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा, 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक, 100 से 200 के बीच 'मध्यम, 201 से 300 के बीच 'खराब, 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब और 401 से 500 के बीच 'गंभीर माना जाता है।

अन्य खबरें