Tricity Today | 81 दिन बाद कोरोना के 716 नए मरीज मिले
दिल्ली में शुक्रवार को 716 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह राजधानी में 81 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा है। इससे पहले 27 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के 757 मामले आए थे।
सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हजार से अधिक हुई
शुक्रवार को 716 नए मामलों के बाद राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3165 हो गई है। शुक्रवार को 471 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि चार मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना के कुल मरीज 646348 हो गए हैं। इनमें से 6,32,230 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 10953 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.69 फीसदी हो गयी है। विभाग के अनुसार कोरोना के सक्रिय मरीजों में से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 820 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 5 और होम आइसोलेशन में 1624 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार वंदेभारत मिशन के तहत आए चार मरीज भी आइसोलेशन में हैं।
0.93 फीसदी मरीज संक्रमित मिले
दिल्ली में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना की संक्रमण दर 0.17 फीसदी बढ़ गयी। शुक्रवार को हुई कोरोना की 77,352 जांच हुईं। इनमें 0.93 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को आरटीपीसीआर तरीके से 47078 और रैपिड एंटीजन से 30274 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक कोरोना की जांच के लिए 13666875 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 682 हो गई है। पिछले 24 घण्टे में 35 हॉटस्पॉट बढ़े हैं।
ऐसे बढ़ रही है संक्रमण दर
दिन - संक्रमण दर
19 मार्च - 0.93%
18 मार्च - 0.76%
17 मार्च - 0.66%
16 मार्च - 0.61%
15 मार्च -0.59%
14 मार्च -0.60%
13 मार्च - 0.56%
12 मार्च - 0.59
11 मार्च - 0.59%
ऐसे बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज दिन - मरीज
19 मार्च -716
18 मार्च - 607
17 मार्च - 536
16 मार्च- 425
15 मार्च - 368
14 मार्च - 407