खतरे में दिल्ली का DPS : बम से उड़ाने की धमकी के बाद इलाके में हड़कंप, सैकड़ों बच्चे...

Google Image | symbolic Image



Delhi News : दिल्ली आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। जानकारी मिलने के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट करने की धमकी स्कूल के प्रिंसिपल को एक ईमेल के जरिए भेजी गई है। मेल के आते ही स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस छानबीन में लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद स्कूल को खाली करा लिया गया है। सभी बच्चों को स्कूल से घर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये ईमेल कहां से आया है और किसके आईडी से भेजा गया है। स्कूल के प्रिंसिपल से भी इस मामले को लेकर जानकारी ली जा रही है। हालांकि जांच के दौरान स्कूल में अभी तक कुछ भी नहीं मिला है।

क्या है पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के आरके पुरम स्थित DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल में यह धमकी दी गई है। मेल के जरिए धमकी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, स्कूल के बच्चों को बिल्डिंग से बाहर निकालकर घर भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, अभी तक स्कूल परिसर में कोई भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है। अभी जांच की जा रही है।

अन्य खबरें