Delhi News : मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी। मेट्रो लाइन के सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10 बजे अंतिम ट्रेन के रूप में चलेगी। जबकि सामान्य दिनों में रात 11 बजे अंतिम ट्रेन सभी टर्मिनल के अंतिम स्टेशन से चलती है।
सभी लाइन पर लागू होगी व्यवस्था
दिवाली के त्यौहार के कारण 31 अक्टूबर (गुरुवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी। हालांकि सामन्य दिनों में यह समय 11 बजे रहता है। ऐसे में दिवाली पर मेट्रो की सेवा अंतिम ट्रेन के रूप में एक घंटे पहले खत्म हो जाएगी। ऐसे में जो लोग मेट्रो का सफर प्रतिदिन रात में करते हैं, उन्हें अपने निर्धारित मेट्रो स्टेशन पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा।
दिन भर सामान्य रहेगी मेट्रो सेवा
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया कि दिवाली के दिन सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं नियमित समय से सामान्य रूप से चलेंगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ रात के समय में दिवाली की रात में एक घंटे की कटौती की गई है। यह सेवा मेट्रो की सभी लाइनों पर समान रूप से लागू होगी।