COVID-19 BREAKING: दिल्ली में कोरोना से चार लोगों की मौत और 320 नए संक्रमित मरीज मिले

Google Image | राजधानी दिल्ली में 320 नए संक्रमित मरीज मिले



राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एकबार फिर कोरोना के मामले बढ़ने के साथ इस बीमारी से मरने वालों के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजधानी में चार कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 320 नए मामले सामने आए। 234 मरीजों को छुट्टी दी गई। नए संक्रमितों के बाद दिल्ली में अभी तक 641660 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 628920 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं 10928 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.70 फीसदी है। 

सक्रिय मरीज बढ़कर 1812 हुए
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय संक्रमित मरीज बढ़कर 1812 हो गए है। इसमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 536 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 4 और मरीज हैं। वंदेभारत मिशन के तहत आए 10 मरीज आइसोलेशन में हैं। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रहे है। मंगलवार को होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 900 को पार कर गई है।

0.48 फीसदी मरीज संक्रमित 
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 66744 टेस्ट हुए जिसमें 0.48 फीसदी मरीज संक्रमित पाए। दिल्ली में सोमवार को आरटीपीसीआर 40885 और रैपिड एंटीजन से 25859 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 12940550 टेस्ट हो चुके है। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या 549 हो गई है।

अन्य खबरें