दिल्ली में रफ्तार का कहर : ट्रक चालक ने खड़ी बस में पीछे से मारी टक्कर, सास-बहु समेत तीन की मौत

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Delhi News : सोमवार दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़ी एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 52 वर्षीय कांता देवी, उनकी बहु 19 वर्षीय निधि, और 26 वर्षीय अभिषेक शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब कांता देवी और निधि बस से सामान उतारने के लिए बस की डिक्की के पास खड़ी थीं। ट्रक ने अचानक उन्हें टक्कर मारी, जिससे वे और ट्रक चालक दोनों वाहन के बीच फंस गए।

दो महिलाओं सहित तीन की मौत
हादसे के बाद मौके पर मौजूद यात्रियों ने तीनों घायलों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। ट्रक और बस के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद वसंतकुंज नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों के बीच फंसे हुए चारों लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में कांता देवी, निधि और अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि ट्रक चालक तौफिक को मामूली चोटें आईं और उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, चालक गिरफ्तार
पुलिस ने केस दर्ज किया और ट्रक चालक तौफिक को गिरफ्तार कर लिया। तौफिक को ट्रक और अपनी सीट के बीच फंसा हुआ पाया गया था। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कांता देवी और निधि यूपी के एटा जिले से महिपालपुर लौट रहे थे, जहां वे एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। अभिषेक भी अपने परिवार के साथ फरूखाबाद से महिपालपुर आ रहा था। 

अन्य खबरें