कोहरे का कहर : गाजियाबाद में एक साथ टकराए 8 वाहन, गन्ने का ट्राला पलटने से लगा लंबा जाम

गाजियाबाद | 10 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | टकराए 8 वाहन



Ghaziabad News : गाजियाबाद स्थित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण गन्ने से भरा ट्राला पलट गया। जिससे एक्सप्रेसवे पर गन्ना फैल गया। घने कोहरे के कारण कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। जिस कारण पीछे से आ रहे आठ वाहन गन्ने के ट्राला से टकरा गए। इसमें एक ट्रक, दो स्विफ्ट डिजायर कार, एक मिनी ट्रक और एक बलेनो कार शामिल थे। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया।

यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक साथ कई वाहन आपस में टकरा गए। बुधवार सुबह घना कोहरा होने के कारण सड़क पर विजिबिलिटी 20 मीटर रह गई थी। आसपास कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था। सड़क पर खुले में घना कोहरा और धुंध होने के कारण एक साथ 8 वाहन टकरा गए। बता दें कि मुरादाबाद गांव के पास आज सुबह गन्ने से भरा एक ट्राला पलट गया जिसकी वजह से सड़क पर गन्ना फैल गया। तेज गति के कारण चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाए और गन्ने के पलटे हुए ट्राले में टकराते चले गए। गनीमत रही कि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। लोगों को कई घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा। ट्राले को क्रेन से हटाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।

अन्य खबरें