गाजियाबाद पहुंचे अमेरिकी सर्जन : यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को दी ट्रेनिंग, डॉ. लियू ने रोबोटिक सर्जरी के अनुभव भी शेयर किए

Tricity Today | यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के साथ मशहूर अमेरिकी सर्जन डॉ. रॉकसन लियू (इंसेट में)



Ghaziabad News : अमेरिका के मशहूर सर्जन और रोबोटिक कॉम्प्लेक्स हर्निया रिपेयर के विशेषज्ञ डॉ. रॉकसन लियू कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने यहां डॉक्टरों के साथ रोबोटिक सर्जरी के अनुभव साझा किए। मशहूर अमेरिकी सर्जन ने लाइव सर्जरी के जरिए यशोदा ह‌ॉस्पिटल के डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया। डॉ. लियू ने करीब छह घंटे ऑपरेशन थिएटर में रहे, इस दौरान उन्होंने रोबोटिक हर्निया रिपेयर के उन्नत तरीके साझा किए।

दुनिया भर में प्रशिक्षण देते हैं डॉ. लियू
डॉ. लियू ने बताया, "रोबोटिक सर्जरी तकनीक से न केवल सर्जरी के परिणाम बेहतर होते हैं, बल्कि मरीज जल्दी स्वस्थ होते हैं। यह तकनीक जटिल मामलों को भी सरल बना देती है।" डॉ. लियू ने अपनी सर्जिकल यात्रा साझा करते हुए कहा कि 2014 से अब तक वे 1,250 से अधिक सफल रोबोटिक सर्जरी कर चुके हैं और दुनिया भर में 200 से अधिक सर्जनों को प्रशिक्षित कर चुके हैं।

जटिल मामलों में भी सटीक होती है सर्जरी
इस दौरान अस्पताल में एक विशेष सेमिनार का आयोजन भी किया गया, जहां डॉ. लियू ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी डॉक्टरों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा, "इस तकनीक से मरीजों को बेहतर उपचार मिलता है और डॉक्टरों को जटिल सर्जरी को अधिक सटीक तरीके से अंजाम देने का अवसर मिलता है। "सेमिनार का उद्देश्य अस्पताल के रोबोटिक सर्जरी विशेषज्ञों को इंट्यूटिव दा विंची रोबोट का उपयोग करते हुए रोबोटिक सर्जरी में नवीनतम प्रगति की ट्रेनिंग देना था।

डॉक्टर्स से समझीं रोबोटिक सर्जरी की बारीकियां
डॉ. रॉकसन लियू की उपस्थिति में यशोदा अस्पताल के रोबोटिक सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी अपनी भागीदारी दिखाई। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. वैभव सक्सेना, डॉ. कुलदीप अग्रवाल, डॉ. दीपा, डॉ. पीके सिन्हा, डॉ. जेएस लांबा और डॉ. सीमा सिंह शामिल रहे। साथ ही डॉ. सुधीर  त्यागी और डॉ. वीएस पांडे ने भी ऑपरेशन थिएटर में डॉ. रॉकसन लियू से तकनीकों को बारीकी से समझा।

डा. लियू के प्रशिक्षण का मिलेगा बड़ा लाभ
डॉ. लियू के प्रशिक्षण ने यशोदा अस्पताल की सर्जरी टीम के लिए नए आयाम खोले हैं। यह न केवल अस्पताल के लिए एक बड़ा कदम है, बल्कि मरीजों के लिए उन्नत और सटीक स्वास्थ्य सेवाओं का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के एमडी पीएन अरोड़ा ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा से मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना रहा है और रोबोटिक सर्जरी इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। यशोदा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी तकनीक के विस्तार के साथ, यह कार्यक्रम मरीजों के लिए तेज और उन्नत इलाज के दरवाजे खोलता है।

अन्य खबरें