Ghaziabad : कविनगर थाना क्षेत्र स्थित राजनगर में एक बैंक मैनेजर के बेटे ने अवैध हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ने आत्महत्या से पूर्व रात में घर से निकलते वक्त परिजनों को मैसेजे और विडियो कॉल पर आत्महत्या की सूचना दी थी। आत्महत्या किन कारणों से की है, इसका पता नही चल सका है।
सिक्योरिटी गार्ड के केबिन में मिला शव
राजनगर के सेक्टर-8/2 स्थित सत्यदीप अपार्टमेंट निवासी बैंक मैनेजर राजीव शर्मा के बेटे विभोर शर्मा (26) ने किन्हीं कारणों के चलते बुधवार तड़के गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विभोर शर्मा का खून से लथपथ शव सेक्टर-13 राजनगर के पीले गेट के पास स्थित सिक्योरिटी गार्ड के केबिन में मिला। जैसे ही लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पास ही 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद मिला। दिन निकलते हुई इस घटना से राजनगर में भी हड़कंप मच गया।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई
सीओ कविनगर अवनीश कुमाार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि विभोर घर पर कलह के चलते तनावग्रस्त चल रहा था। देर रात वह अपने फलैट से बाहर निकला। उसके बाद उसने अपनी मां, पिता और छोटी बहन को आत्महत्या करने का मैसेज किया। इसके बाद वह इंस्टीट्यूट की बाउंड्री के सामने स्थित सैक्टर-13 राजनगर के पीले गेट पर पहुंच गया। तड़के उसने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सही कारण जानने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि विभोर शर्मा ने आत्महत्या क्यों की इसका पता लगाने के लिये कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। वहीं, मृतक के पास से तंमचा कहां से आया। इसकी भी जांच की जा रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि विभोर ने जापानी भाषा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी और एमएनसी से एक अच्छे जॉब का ऑफर भी मिला था, उसे शुक्रवार ज्वाइन करना था।
शुक्रवार को लगने वाली थी नौकरी
एसएचओ कविनगर आनन्द प्रकाश मिश्रा ने बताया कि परिजनों का कहना है कि आत्महत्या से पहले विभोर ने माई लाइफ इज एंड लिखकर मैसेज किया था। वह पिछले काफी समय से आत्महत्या करने की बात कह रहा था। रिजनों के मुताबिक वह बीते काफी समय से सुसाइड करने की बात कर रहा था। अभी हाल ही में उसकी नौकरी गुरुग्राम में लगी थी और यहां उसे शुक्रवार ज्वाइन करना था।