गाजियाबाद से बड़ी खबर : एनएच-9 पर दर्दनाक हादसा,  सड़क पार करते चार को रौंदा, दंपति समेत तीन की मौत

Google Image | Symbolic Image



Ghaziabad News : विजयनगर बाईपास पर एनएच-9 पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब शादी समारोह से लौटते चार लोग पैदल ही सड़क पार करने के लिए अंडरपास की ओर जा रहे थे, इस दौरान किसी वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में तीन मौतें हुई हैं। मरने में वालों दादरी निवासी दंपति शामिल है। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। शादी वाले घर तक खबर पहुंची तो खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। हादसे में घायल एक महिला को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



पवन ने मौके पर तोड़ा दम
दादरी के ठुकरान मोहल्ले में रहने वाले पवन, पत्नी सुनीता के साथ विजयनगर की माता कालोनी में रहने वाली और दिल्ली के पालमपुर इलाके में रहने वाल श्वेता एक शादी समारोह में शामिल होने मुरादाबाद गए थे। चारों देर रात बस में सवार होकर वापस लौटे। सभी विजयनगर बाईपास पर बस से उतरे और माता कालोनी में नीलम के घर जाने के लिए पैदल ही सड़क पार करने के लिए बागू अंडरपास की ओर बढने लगे। इसी दौरान चारों किसी वाहन की चपेट में आ गए। पवन की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान पवन की पत्नी सुनीता और माता कालोनी में रहने वाली नीलम की भी मौत हो गई। दिल्ली निवासी श्वेता का अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि एनएच-9 पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के जरिए हादसे को अंजाम देने वाले वाहन को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अन्य खबरें