गाजियाबाद की आधा दर्जन सोसायटी में लगी बड़ी स्क्रीन :  क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए किए गए विशेष प्रबंध 

Google Image | Symbolic Image



Ghaziabad News : क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच को देखने के लिए गाजियाबाद की विभिन्न सोसाइटी में विशेष तैयारी चल रही है। महानगर की विभिन्न सोसायटियों की कॉलोनी में विशाल स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा। इस दौरान सोसायटी में आरडब्ल्यूए और एओए ने अपने रेजिडेंट्स के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

सोसायटी और मॉल में भी लगी स्क्रीन
आज वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है। इसे बड़ी स्क्रीन पर दिखाने के लिए शहर की विभिन्न आरडब्लूए और एओए ने विशेष व्यवस्था की है। 20 वर्ष के बाद रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेलेंगे। फाइनल मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी बहुत उत्साहित हैं। रविवार होने के चलते फाइनल मैच को यादगार बनाने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए सोसायटियों में सामूहिक रूप से मैच दिखाया जाएगा। इस दौरान गाजियाबाद की आधा दर्जन से अधिक आरडब्ल्यूए द्वारा मैच दिखाने की घोषणा कर दी गई है। 

इन स्थानों पर भी किया गया इंतजाम
फाइनल मैच के लिए गुलमोहर एनक्लेव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में 500 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ 12 गुना 8 फीट की स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा। मैच देखने के साथ ही दर्शकों के लिए संगीत व जलपान की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, एनएच-24 स्थित लैंड क्राफ्ट सोसायटी और क्रिस्टल क्लब के निवासियों के लिए मैच देखने की व्यवस्था एओए की तरफ से की गई है। यहां क्लब में दर्शन पॉपकॉर्न के साथ विशाल स्क्रीन पर मैच का आनंद उठा सकेंगे। इसी के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक, स्टेट पैरामाउंट रेजीडेंसी ने भी फाइनल मैच के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसके अलावा राजनगर रेजीडेंसी और 99 सोसायटी में भी भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला क्रिकेट का फाइनल मैच बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। वहीं, ओपुलेंट मॉल में भी बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक GH7 और विप सोसाइटी में भी मैच बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

अन्य खबरें