Ghaziabad News : बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार के सिर पर मारी रॉड, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

Google Image | Symbolic Image



Ghaziabad  News : गाजियाबाद में आये दिन अपराधिक घटनाएं देखने को मिलती है। कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसी बीच इंदिरापुरम शिप्रा नियो सोसायटी में एक टीवी पत्रकार पर रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। पत्रकार ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके सिर पर रॉड से हमला करने का प्रयास किया है। हालांकि, वह किसी तरीके से बच गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला 
पुलिस को शिकायत देते हुए आदर्श झा ने बताया कि वह वसुंधरा में अपने परिवार के साथ रहते हैं और नोएडा के एक नामी टीवी चैनल में पत्रकार है। शनिवार की देर रात वह किसी काम के लिए अपनी गाड़ी से शिप्रा मॉल जा रहे थे। इसी दौरान उनका एक परिचित उन्हें रास्ते में मिल गया। जिसके साथ वह अपनी गाड़ी रोक कर बातें करने लगे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और गाड़ी का शीशा खुलवा कर रास्ता पूछने लगे। जैसे ही आदर्श में गाड़ी का शीशा खोला, उसी दौरान बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमले का प्रयास किया, लेकिन हमले से बचते हुए आदर्श वहां से भाग गए। उन्होंने थोड़ी दूर पहुचकर मामले की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। 

आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ने ट्वीट के जरिए घटना की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन जल्दी आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

अन्य खबरें