Ghaziabad News : जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर भी इसका असर दिखाई देगा। नई दिल्ली, निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली और गाजियाबाद स्टेशनों से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई के रूट डायवर्ट किए गए हैं। ये बदलाव 8 से 10 सितंबर के लिए किए गए हैं। गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली को जाने वाली ईएमयू ट्रेन रद्द कर दी गई है। इसी के साथ कई ट्रेनों के अंतिम स्टेशनों में बदलाव किया गया है।
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आने वाली रेल सेवा भी प्रभावित रहेगी। इस दौरान हजरत निजामुद्दीन- गाजियाबाद स्पेशल, गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू का रूट डायवर्ट किया गया है। इसी के साथ 8 से 10 सितंबर के बीच गाजियाबाद से होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के अंतिम स्टेशनों में भी बदलाव किया गया है। ऐसी ट्रेनों को साहिबाबाद और गाजियाबाद में रोका जाएगा। इस दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की और उनके सामान की गहनता से जांच की जाएगी। स्कैनर से होकर गुजारा जाएगा। इसके लिए स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के निर्देश भी दिए गए हैं। गाजियाबाद स्टेशन के सभी द्वारों पर गहनता से जांच की जाएगी।
व्यावसायिक वाहनों पर भी रोक के निर्देश
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान गाजियाबाद के लिए यातायात पुलिस की तरफ से भी एडवाइजरी सामने आई है। उसमें 8 से 10 सितंबर के बीच हल्के और भारी व्यावसायिक वाहनों की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है।