Ghaziabad News : मधुबन बापूधाम आवासीय योजना को दिल्ली मेरठ मार्ग से हापुड़ रोड को सीधा जोड़ने के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज (ROB)का सेतु निर्माण निगम द्वारा शुरू कर दिया गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा सेतु निर्माण निगम को पिछले दिनों 3.50 करोड रुपए का भुगतान कर दिया था। जीडीए की ओर से किस्त का 3.50 करोड रुपए नहीं मिलने की वजह से पूर्व में इसका काम पूर्णतया बंद हो गया था।
70 फीसदी कार्य हुआ पूरा
मधुबन बापूधाम योजना के निर्माणधीन आरओबी की 15 फीसदी तक लागत बढ़ गई है। इसके लिए जीडीए बोर्ड बैठक में 15 फीसदी बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव पास कराया जा चुका है। जीडीए अब बढ़ी निर्माण की लागत भी सेतु निगम को देगा। इस आरओबी का निर्माण सेतु निर्माण निगम से कराया जा रहा है। सेतु निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार का कहना है कि आरओबी का फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसका लगभग 70 फ़ीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि जीडीए की ओर से 3.50 करोड रुपए की किस्त पिछले दिनों रिलीज कर दी गई थी। हालांकि जीडीए के पास पहले से ही सेतु निर्माण पर हिंडन नदी पुल का 4.50 करोड़ रुपए बकाया है। सेतु निर्माण निगम द्वारा मधुबन बापूधाम योजना के इस आरोपी का निर्माण अब करीब 51 करोड़ रुपए में किया जाना है। इसमें से जीडीए द्वारा करीब 33.50 करोड़ रुपए की धनराशि सेतु निर्माण निगम को दी जा चुकी है। इसके अलावा करीब 17.50 करोड़ रुपए जीडीए पर सेतु निर्माण निगम का बकाया रह जाएगा।
60 हजार लोगों को होगा फायदा
मधुबन बापूधाम योजना में इस चार लाइन के आरओबी का निर्माण पूरा होने से आसपास क्षेत्र के 60 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। गाजियाबाद होते हुए हापुड़ से मेरठ आने-जाने वालों को करीब 14 किलोमीटर का लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। 750 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े आरओबी का निर्माण होने से हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जीडीए का इस आरओबी पर कुल 70 करोड़ रुपए खर्च होगा। आरओबी का निर्माण 2 साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था। मगर जीडीए की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते आरओबी का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसका निर्माण होने के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग से लोग सीधे आरओबी होते हुए मधुबन बापूधाम योजना के अलावा गोविंदपुरम, स्वर्ण जयंतीपुरम, बालाजी एनक्लेव, रत्न एनक्लेव समेत अन्य कालोनियां और हापुड़ रोड पर सीधे डासना तक पहुंच सकेंगे। जीडीए के चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मधुबन बापूधाम योजना के आरओबी का निर्माण कार्य सेतु निर्माण निगम ने तेजी से शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि आरओबी की निर्माण लागत करीब 15 फीसद बढ़ाई गई है। इस आरओबी के निर्माण पर जीडीए का करीब 70 करोड़ रुपए खर्च होगा।