Ghaziabad News : विकास में मील का पत्थर साबित होगी मल्टी लेवल पार्किंग, 519 वाहनों की क्षमता

Google Image | Symbloic Image



Ghaziabad News : नए बस अड्डे के पास मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। पार्किंग अगले माह बनकर तैयार हो जाएगी। बेसमेंट भूतल और तीन मंजिला पार्किंग में 519 वहां खड़े हो सकेंगे। जल निगम की निर्माण इकाई 5 मंजिला पार्किंग का निर्माण कर रही है। लंबे समय से पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है। बेसमेंट भूतल और तीन मंजिला पार्किंग में 519 वाहन खड़े हो सकेंगे। इसमें 223 दोपहिया और 196 चार पहिया वाहन खड़े किए जाएंगे। पार्किंग पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च किए जा जा रहे हैं। 

अगले माह उद्घाटन की तैयारी
जल निगम के अधिकारी सादिक ने बताया कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। अगले माह तक पार्किंग का उद्घाटन करने की तैयारी है। राज्य स्मार्ट सिटी के तहत पार्किंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निगम ने शासन को इसका प्रस्ताव भेजा था, शासन से मंजूरी मिलने के बाद परियोजना पर काम शुरू किया गया था। बता दें कि यह पार्किंग पहले नवयुग मार्केट स्थित पार्क में बनाई जा रही थी, लेकिन स्थानीय लोग और व्यापारी संगठनों के विरोध के चलते नगर निगम को पार्किंग का स्थान बदलने पड़ गया। लोगों ने पार्किग स्थल बदलने के लिए एक सप्ताह तक आंदोलन चलाया था। 

नो-पार्किंग में खड़े वाहन अब जब्त होंगे 
पार्किंग बनने से नया बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में जाम की समस्या कम होगी। पार्किंग के बाद लोग सड़कों के किनारे वाहन खड़े नहीं कर सकेंगे। सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस मुस्तैयत रहेगी।

अन्य खबरें