Ghaziabad News : एनसीआर में छाया घना कोहरा, एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ा, लोगों को हुई परेशानी

गाजियाबाद | 5 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | एनसीआर में छाया घना कोहरा



Ghaziabad News : गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली एनसीआर को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी बेहद कम है। जिससे ट्रैफिक की रफ्तार पर भी खासा असर देखा जा रहा है। कोहरे के साथ ही एक्यूआई लेवल भी खतरे के निशान पर पहुंच गया है। गाजियाबाद में एक्यूआई 400 के पार दर्ज कर गया है। जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि अधिक आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें और मास्क का उपयोग अवश्य करें।

यह है पूरा मामला
घना कोहरा सड़क पर हादसों का कारण बन रहा है। कोहरे के कारण हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं। यातायात पुलिस की तरफ से घना कोहरा होने पर गाड़ियों की फॉग लाइट और इंडिकेटर जलाकर रखने की सलाह दी गई है। सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी के बीच उचित दूरी बनाकर रखने के लिए भी कहा गया है, जिससे हादसे से बचा जा सके। घने कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या पर भी इसका असर देखा गया है। कोहरे के साथ वातावरण में धुंध भी मौजूद है। जिस कारण गाजियाबाद में कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पास पहुंच गया है। बता दें कि कौशांबी में एक्यूआई 400 के पास दर्ज किया गया है। जबकि लोनी में यह 340 दर्ज किया गया है।

अन्य खबरें