Ghaziabad News : जी-20 समिट के चलते 7 से 10 तक दिल्ली के लिए सीमित रहेगा बसों का संचालन 

Google Image | UP Roadways



Ghaziabad : दिल्ली में आयोजित होने जा रही जी-20 समिट के चलते 07 से 10 सितंबर तक तक दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन एवं प्रवेश पर प्रतिबन्ध के कारण सामान्य यातायात प्रभावित होगा। इससे मुसाफिरों को दिक्कतें हो सकती हैं। उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखने का निर्णय किया है। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक गाजियाबाद की ओर से सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक खुर्जा, बुलन्दशहर, सिकंदराबाद, हापुड़, लोनी, साहिबाबाद, कौशाम्बी, गाजियाबाद, आनन्द विहार और कश्मीरी गेट दिल्ली को पत्र लिखा है।

पुलिस और जिला प्रशासन की एडवाइजरी का करें पालन
पत्र में कहा गया है कि जी-20 समिट के दौरान विशेष रूप से लोनी बॉर्डर व दिल्ली के कश्मीरी गेट की ओर आने व जाने वाली सेवाओं पर प्रभाव पड़ेगा। इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखने और स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस के सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि समय-समय पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें, जिससे सामान्य यातायात प्रभावित न हो एवं परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रभावी रूप से चलता रहे।

अन्य खबरें