Ghaziabad News : कविनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां ने पाया काबू

गाजियाबाद | 9 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | कविनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में लगी आग



Ghaziabad News : गाजियाबाद की कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में रखी लकड़ी और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के संपर्क में आकर आग तेजी से फैल गई और पूरी फैक्ट्री चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
 
क्या है पूरा मामला
कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फर्नीचर के कारखाने में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में लकड़ी और ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग तेजी से फैली और पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन की 9 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। मौके पर फायर टेंडर भेजे गए थे। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग भगवान सिंह एण्ड संस के नामक फैक्ट्री में लगी थी। फैक्ट्री काफी बड़ी जगह में फैली है। फैक्ट्री में ज्वलनशील सामान होने के कारण आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई थी।

अन्य खबरें