गाजियाबाद में आग : इंदिरापुरम के जीसी ग्रांड मार्केट में हुई है घटना, फायर ब्रिगेड मौके पर

गाजियाबाद | 3 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | जीसी मार्केट में उठतीं आग की लपटें और आग पर काबू पाते दमकलकर्मी।



Ghaziabad News : गाजियाबाद की पॉश कालोनी इंदिरापुरम के वैभवखंड स्थित जीसी ग्रांड मार्केट में मंगलवार शाम भयंकर आग लग गई। आग की लपटें देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल पुलिस आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि आग रेस्टोरेंट में शॉर्ट या फिर किसी अन्य वजह से लगी होगी। फिलहाल दमकल पुलिस आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी है। इंदिरापुरम थाना पुलिस भी मौके पर राहत बचाव कार्य कर रही है।

तीन रेस्टोरेंट और एक आइसक्रीम पार्लर चपेट आया
जीसी ग्रांड मार्केट में संचालित तीन रेस्टोरेंट और एक आइसक्रीम पॉर्लर आग चपेट में हैं।  दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। गाजियाबाद चीफ फायर अफसर राहुल पाल ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं, उसके बाद ह‌ी आग लगने के कारण की जांच की जाएगी, फिलहाल आग पर काबू पाना प्राथमिकता है। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर हैं।

अन्य खबरें