Ghaziabad News If You Want To Avoid Cheating Then Remamber That Only Those Who Work Hard Get Success Again Cheated In The Greed Of Earning Money Sitting At Home
गाजियाबाद न्यूज : ठगी से बचना है तो इन बातों को बांध लें गांठ, घर बैठे कमाई के लालच में फिर हुई ठगी
Ghaziabad News : ठगी से बचना है तो एक बात गांठ बांध ले, मेहनत से बचने और लालच के चक्कर में न पड़ें। क्योंकि मोटे मुनाफे का लालच और बिना मेहनत की कमाई फरेब के अलावा कुछ नहीं हो सकता। सफलता का मूल मंत्र केवल मेहनत ही है, और कुछ भी नहीं। अब घर बैठे कमाई के चक्कर में पड़ककर गाजियाबाद के टीला मोड़ थानाक्षेत्र के दो युवकों के 6.87 की साइबर ठगी हो गई। ठगी होटल की रेटिंग और ऑनलाइन रिव्यू कर हजारों कमाने का लालच देकर की गई। शुरूआत में छोटे निवेश पर अच्छा रिटर्न देकर युवकों को लालच के जाल में फंसाया गया था।
टेलीग्राम पर मिला था कमाई का ऑफर
टीला मोड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत श्रीराम कालोनी निवासी अरविंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्हें टेलीग्राम पर घर बैठे कमाई का ऑफर मिला था। ऑफर के मुताबिक घर बैठे होटल की रेटिंग बढ़ाने के लिए रिव्यू करना था। उसके लिए एक पैकेज खरीदना था और रोजाना छह से आठ हजार रुपये की कमाई होनी थी। ऑफर अच्छा लगने पर उन्होंने मैसेज भेजने वाले नंबर पर कॉल किया और सामने वाले शख्स ने एक वेबसाइट पर लॉगिन करा दिया। शुरू में तीन दिन तक रिव्यू करने पर रोजाना आठ हजार रुपये उनके खाते में आए भी थे। निवेश के नाम पर कई बार में करके अरविंद से 3.33 लाख रुपये अलग- अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए गए।
भोपुरा निवासी सोनू के साथ भी हुई ठगी
ठीक ऐसा ही मामला भोपुरा निवासी सोनू के साथ हुआ। पुलिस को दी शिकायत में सोनू ने बताया है कि टेलीग्राम के एक ग्रुप पर उन्हें टास्क देकर घर बैठे रोजाना कमाई का झांसा दिया गया था। रेटिंग बढ़ाने के लिए ऑनलाइन रिव्यू करने के लिए कहा गया और बदले में नौ हजार रुपये का निवेश करने पर 12 हजार की कमाई बताई गई। उन्होंने निवेश कर दिया लेकिन रुपये निकालने की बारी आई तो और रुपये मांगे जाने लगे, और रुपये देने पर भी रुपये नहीं निकले और शिकायत करने पर बार रकम बढाकर मांग की गई। इस तरह कुल 3.54 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
घर बैठे कमाई के लालच में न फंसे
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ितोंं से प्राप्त हुए बैंक खातों की डिटेल के आधार पर प्रयास किया जा रहा है कि ठगी गई रकम को फ्रीज किया जा सके। एसीपी ने आमजन से अपील की है कि घर बैठे कमाई के लालच में न फंसें। किसी को एक भी पैसा देने से पहले उसके बारे में पूरी जांच कर लें।