गाजियाबाद में आज कोरोना संक्रमण ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 827 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल भी एक दिन में कोरोना वायरस के इतने मामले सामने नहीं आए थे, जितने आज आ गए हैं। इन डरावने मामलों के सामने आने के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। आज गाजियाबाद ने कोरोना के मामलों में नोएडा को भी पीछे छोड़ दिया है।
गाजियाबाद के निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 827 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इसी समय के दौरान जनपद में 50 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में इस समय 3,275 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 27,909 लोग ऐसे हैं, जो अपना कोरोना वायरस का इलाज करवा कर वापस अपने घर लौट गए हैं। जनपद में अभी तक 108 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद जिले में अभी तक 31,292 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है। गाजियाबाद में नोएडा के मुकाबले ज्यादा कोरोना के मामले हैं।
वहीं, दूसरी और अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 28,287 नए मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं। इस दौरान राज्यभर के अस्पतालों से 10,987 संक्रमित लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में 8,79,831 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 6,61,311 मरीज स्वस्थ हुए हैं। दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 167 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले एक वर्ष के दौरान इस महामारी ने 9,997 लोगों को उनके परिजनों से छीन लिया है।