Ghaziabad News : गाजियाबाद की रिया शर्मा ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिग (गेट)-2022 की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान पाया है। उन्होंने साइकोलाजी विषय से परीक्षा दी थी। उन्हें 100 में से 84 अंक मिले हैं। रिया ने देश में जिले का नाम रोशन किया है। इससे पूरे परिवार में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य भविष्य में ट्रांसजेंडरों पर शोध करना है।
देश में पहला स्थान
रिया ने बताया कि उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से वर्ष 2021 में साइकोलाजी से एमए किया। दिसंबर 2021 में उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी शुरू की। आठ घंटे नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखी। छह फरवरी को गेट-2022 परीक्षा दी और 17 मार्च को परिणाम आया। परिणाम देख उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वे देशभर में शीर्ष पर हैं।
साइकोलाजी में एमफिल की परीक्षा देंगी
रिया का कहना है कि अब वह पीएचडी आईआईटी बांबे, पीएचडी और ट्रांसजेंडर के साथ रिसर्च किया था। रिया का सपना है कि वह आइआइटी बांबे से कॉगनेटिव न्यूरोसाइंस ( मस्तिष्क का अध्ययन) की पढ़ाई करें। इससे पहले रिया नेट जेआरएफ की भी परीक्षा पास कर चुकी हैं। आगामी मई में वह साइकोलाजी में एमफिल की परीक्षा देंगी।
ट्रांसजेंडरों पर करेंगी शोध
रिया का कहना है कि वह पीजी कर रही थीं ,तब उन्होंने ट्रांसजेंडर्स पर शोध किया। इस शोध को वह आगे जारी रखना चाहती हैं, ताकि वह लोगों के बीच ट्रांसजेंडर्स की एक बेहतर छवि पेश कर सकें। साथ ही ट्रांसजेंडर को समाज में एक अलग स्थान और सम्मान दिलवा सकें। रिया शर्मा के परिवार में उनकी माता परविदर शर्मा, पिता रघुनाथ शर्मा, भाई अर्शदीप और भाभी के साथ रहती हैं। रघुनाथ जीएसटी कंसल्टेंट हैं, जबकि अर्शदीप एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं।