Ghaziabad News : फिलिस्तीन और आतंकवाद पर बोले गिरिराज सिंह- सनातन के लिए आहुति देनी होगी

Tricity Today | गिरिराज सिंह



Ghaziabad News : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गाजियाबाद पहुंचे। स्वामी दीपांकर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा नेता ने खुलकर अपनी बात रखी। जातियों में बंटे सनातन को लेकर भी उनके विचार सबके सामने आए, जबकि फिलिस्तीन को भारत द्वारा भेजी गई मदद पर उन्होंने अपने विचार रखे।
 स्वामी दीपाकंर के भिक्षाटन कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा नेता
गाजियाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, स्वामी दीपांकर के भिक्षाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सनातनी संगठित हों, जातियों में ना बाटें, बल्कि एक रहें। देश के संतों को आगे आकर सनातन को जगाना होगा। जातियों की विभक्त टुकड़े-टुकड़े गैंग को ताकत देता है। अब समय आ गया है कि सनातनी अपने सनातन की रक्षा स्वयं करें। क्योंकि आज हमारे ऊपर ही संकट है। 

फिलिस्तीन के साथ है भारत
सनातन की रक्षा सनातनियों के लिए सर्वोपरि होनी चाहिए। पूरे देश में युवाओं को सनातन के लिए जागना होगा। उन्होंने कहा कि आज लव जिहाद, लैंड जिहाद के काम चल रहे हैं। इन सब के लिए सनातनियों को जागना होगा। अगर हम जैसे लोगों को आहुति भी देनी पड़े तो हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिलिस्तीन को दिए जाने वाली मदद को लेकर उन्होंने कहा कि हम फिलिस्तीन के साथ हैं। लेकिन, आतंक एवं आतंकवाद के बिल्कुल खिलाफ हैं।

अन्य खबरें