Ghaziabad : गाजियाबाद शहर में दिल दहला देने वाली वारदात प्रकाश में आई है। कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस चौकी के नजदीक युवती को जिंदा जला दिया। शत-प्रतिशत जली हालत में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के पास मिली लाश
दरअसल, कविनगर थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास से पुलिस ने जली हालत में युवती का शव बरामद किया है। वह शत-प्रतिशत तक जल चुकी थी। पार्क में घूमने आए लोगों की नजर युवती के शव पर पड़ी। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची।
पुलिस का दावा- युवती को कहीं और जलाया गया
शुरुआती जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिस स्थान से युवती का शव मिला है, वहां से नजदीकी पुलिस चौकी ज्यादा दूर नहीं है। वहीं, पुलिस का दावा है कि युवती को कहीं और जलाया गया। बाद में उसे कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में लाकर फेंक दिया गया। युवती का जिस्म शत-प्रतिशत जल चुका था। उसका चेहरा भी जल चुका था।
जिले से लापता युवतियों की जांच में जुटी टीम
शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारे की साजिश थी कि युवती को कोई पहचान न पाए। पुलिस का मानना है कि संभवत: कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर युवती को जलाया गया है। घटना की जांच के क्रम में पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को 25 से 30 साल की लापता महिलाओं की जानकारी जुटाने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए एसएसपी के निर्देशों पर 8 टीमों का गठन हुआ है।