गाजियाबाद में संपत्ति खरीदने का अच्छा मौका : जीडीए फिर कर कर ली नीलामी की तैयारी, पिछले माह मिले रेस्पॉन्स से गदगद हैं अधिकारी, दो करोड़ में बिका था 39 मीटर का प्लॉट

गाजियाबाद | 2 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | Ghaziabad Devlopment Authority



Ghaziabad News : सितंबर माह के दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को अपनी संपत्तियों की नीलामी करनी बड़ी मुफीद रही। गोविंदपुरम योजना में मात्र 39 मीटर का प्लॉट दो करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था, इस प्लॉक को 5.10 लाख रुपए प्रति वर्गमीटर का रेट बोली के जरिए मिला था। यही कारण है कि जीडीए ने इस माह फिर नीलामी आयोजित करने की तैयार कर ली है। नीलामी में प्लॉट और फ्लैट सब मिलेंगे। नीलामी का आयोजन 24 और 25 अक्टूबर को होगा। आवेदन के लिए 19 अक्टूबर आखिरी तारीख है, तो आप भी यदि गाजियाबाद में संपत्ति खरीदने के इच्छुक हैं तो फटाफट आवेदन कर दें। ध्यान रहे इस दशहरे की छुट्टियां भी पड़ने वाली है। त्यौहारी सीजन के चलते घर के अन्य कार्यों में व्यस्तता भी स्वभाविक है।

24 और 25 अक्टूबर को होगी नीलामी
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने सितंबर माह के दौरान मिले अच्छे रेस्पांस के तुरंत बाद ही फिर से नीलामी आयोजित करने के निर्देश दिए थे। अपर सचिव प्रदीप कुमार ‌सिंह ने बताया कि जीडीए वीसी के निर्देश पर 24 और 25 अक्टूबर में रिक्त संपत्तियों को बेचने के लिए नीलामी की तारीख निर्धारित की गई है। नीलामी का आयोजन दो दिन तक लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में किया जाएगा। नीलामी में रिक्त करीब 180 संपत्तियां शामिल की गई हैं। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए 19 अक्टूबर तक एचडीएफसी बैंक की शाखा में आवेदन किया जा सकता है।

इन योजनाओं की संपत्ति होगी नीलाम
जीडीए के अपर सचिव ने बताया कि नीलामी में जीडीए की मधुबन-बापूधाम, इंदिरापुरम, गोविंदपुरम और प्रताप विहार जैसी योजनाओं में रिक्त भूखंड और फ्लैटों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया सितंबर माह में एक दिवसीय नीलामी रखी गई थी लेकिन अधिक संख्या में आवेदक आने के कारण उसे बढ़ाकर दो दिन करना पड़ा था। इस बार पहले से ही दो दिवसीय नीलामी की तैयारी की गई है।

पिछले माह नीलामी से हुई थी 142 करोड़ की आय
सितंंबर माह के दौरान जीडीए की नीलमी में 42 प्लॉट बिके थे। इस नीलामी से जीडीए को करीब 142 करोड़ रुपए की आय हुई है।  गोविंदपुरम के एच-ब्लॉक में एक आवासीय भूखंड का आरक्षित रेट 39 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर जीडीए ने रखा गया था, लेकिन नीलामी शुरू की गई तो इस प्लॉट को खरीदने को लेकर मारामारी शुरू हो गई। प्लॉट 5.10 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर की दर पर नीलाम हुआ था।

200 करोड़ रुपए की संपत्तियों की बिक्री की उम्मीद
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह‌ ने बताया कि गाजियाबाद में प्लॉट्स की अच्छी खासी डिमांड है। इसका बड़ा कारण यही है कि पिछले 20 साल से जीडीए की कोई भूखंड योजना नहीं आई। इस माह होने वाली नीलामी को भी अच्छा रेस्पांस मिलने की उम्मीद है। इसके बाद 2025 के शुरू में जीडीए की हरनंदीपुरम योजना लांच करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय नीलामी में करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्तियों की बिक्री की उम्मीद है।

अन्य खबरें