Tricity Today | कंट्री इन होटल में आयोजित समारोह में मौजूद प्रतिनिधि।
Ghaziabad News : गाजियाबाद के कंट्री इन होटल में JITO नॉर्थ चैप्टर का स्थापना समारोह पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। स्थापना समारोह के दौरान दिनेश जैन ने चैप्टर चेयरमैन, अश्वनी जैन ने मुख्य सचिव, लिली जैन ने JITO लेडीज विंग की चेयरपर्सन और पूजा जैन ने मुख्य सचिव (लेडीज विंग), करण जैन ने चेयरमैन (यूथ विंग) और लहर जैन ने मुख्य सचिव (यूथ विंग) की शपथ ली। टीम ने पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ समाज हित को ध्यान में रखते हुए संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मौजूद रहीं ये हस्तियां
इस भव्य समारोह में अध्यक्ष (पीएचडीसीसी दिल्ली) हेमंत जैन, अध्यक्ष (JITO नॉर्थ जोन) रमन जैन, होटल द कंट्री इन के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन, वक्लास जैन, नितिन दुग्गर, गौतम जैन, बजरंग बोथरा, रेडिशन ब्लू के एमडी नवनीत जैन जैसे 250 से अधिक प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। शपथ समारोह के बाद चैप्टर चेयरमैन दिनेश जैन ने वर्ष 2023 में संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और वर्ष 2024 से 2026 के लिए रोड मैप पेश किया। रोड मैप में JITO के मुख्य उदेश्यों, आर्थिक सशक्तिकरण, सेवा और ज्ञान के प्रसार पर विशेष जोर दिया गया।
7000 लोगों के साथ होगी अहिंसा रन - 2025
कार्यक्रम के दौरान मैराथन/ अहिंसा रन- 2025 को लेकर भी मंथन हुआ। यह रन कम से कम 7000 लोगों के साथ किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास कार्यक्रम और जैनियों के बीच व्यापार के दायरे को बढ़ाने पर चर्चा के साथ ही JITO का आगरा चैप्टर शुरू करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि JBN नेटवर्क भारत के जैन समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण, सेवा और ज्ञान के वास्तविक उद्देश्य को प्राप्त करने, ज्ञान प्राप्त करने और व्यापार के विस्तार के लिए सभी क्षेत्रों की प्रमुख औद्योगिक यात्राओं का आयोजन करेगा। कार्यक्रम के अंत में JIT0 नोएडा चैप्टर के मुख्य सचिव अश्विनी जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
JITO के बारे में जानिए
जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (JITO) जैन व्यापारियों, उद्योगपतियों और विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों का एक विश्वव्यापी संगठन है, जो नैतिक और व्यवसायिक प्रथाओं में अपनी महिमा को दर्शाता है। यह संगठन वैश्विक मैत्री के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण, मूल्य आधारित शिक्षा, सामुदायिक कल्याण और साथी प्राणियों के आध्यात्मिक उत्थान को प्राप्त करने के लिए स्थापित किया गया है।