गाजियाबाद से जरूरी अपडेट : आज भी काम नहीं करेंगे वकील, जान लीजिए इसकी वजह

Tricity Today | गाजियाबाद कचहरी का नजारा।



Ghaziabad News : गाजियाबाद के अधिवक्ता आज भी न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। दरअसल वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह की मृत्यु होने के कारण बार एसोसिएशन को यह निर्णय लेना पड़ा। वरिष्ठ अधिवक्ता के आकस्मिक निधन की सूचना पर अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन की बैठक में मंगलवार को कंडोलेंस का प्रस्ताव पास कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ गोविंदपुरम आई ब्लॉक में रहते थे। उनका अंतिम संस्कार दोपहर को हिंडन मोक्ष स्थली पर किया जाएगा।

लंबे समय से चल रही थी वकीलों की हड़ताल
29 अक्टूबर को कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर 4 नवंबर से कचहरी परिसर में ही धरने पर थे। सोमवार की शाम बार एसोसिएशन गाजियाबाद की ओर से मंगलवार से काम पर लौटने का प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता की मृत्यु हो जाने के कारण मंगलवार से काम शुरू नहीं हो पाया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि बुधवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य सुचारू करेंगे।

अन्य खबरें