Ghaziabad : साहिबाबाद में एक इंस्टाग्राम मॉडल ने थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उस युवती का पूर्व बॉयफ्रेंड, एक युवती और उनके अन्य दोस्त मिलकर सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। साइबर सेल टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर हुआ विवाद
महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसकी गुड़गांव की एक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। दोस्ती देखते ही देखते गहरी होती चली गई। कुछ वक्त बाद उस महिला और गुड़गांव वाली दोस्त में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद गुड़गांव वाली युवती ने महिला की बेटी को लेकर अपशब्द कहे जिसको लेकर बात और बिगड़ गई।
मानसिक रूप से प्रताड़ित कर निजी फोटो कर दिए सोशल मीडिया पर वायरल
महिला ने आरोप लगाया कि गुड़गांव निवासी उस युवती ने उस महिला के निजी फोटोस को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। जब इस बात की सूचना उस महिला को लगी तो वह हैरान रह गई। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुड़गांव निवासी उस युवती ने उस महिला के निजी फोटो उसके पूर्व बॉयफ्रेंड से लिए थे। महिला ने आरोप लगाया कि इस षड्यंत्र में उस युवती के साथ-साथ उसका बॉयफ्रेंड और उनके अन्य दोस्त भी शामिल है। महिला ने आरोप लगाया कि यह सभी लोग उसे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे। गुड़गांव निवासी युवती, बॉयफ्रेंड और उन दोस्तों द्वारा प्रताड़ित करने के बाद महिला ने आखिरकार थाने में लिखित शिकायत दी।
साइबर सेल टीम कर रही इंस्टाग्राम आईडीस की जांच
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू हुई। जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर कल्पना कुंदु द्वारा इंस्टाग्राम आईडी बनाई हुई है। इसी आईडी से महिला को लगातार धमकी दी जा रही थी। इसके अलावा अन्य दोस्तों ने भी महिला के निजी फोटो गलत तरीके से संशोधित कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि साइबर सेल टीम की मदद से सभी सोशल मीडिया आईडी की जांच की जा रही है। महिला की लिखित शिकायत के आधार पर कल्पना कुंदु, मलाइका, सैंडी राजपूत और भीम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। जांच के तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।