खोड़ा कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या का जल्द होगा समाधान : विधानसभा में विधायक सुनील शर्मा ने उठाया पानी का मुद्दा

Tricity Today | विधायक सुनील शर्मा



Ghaziabad News : लगातार बढ रहे जलसंकट को दूर करने की गूंज एक बार फिर से विधानसभा में सुनाई दी। इससे पहले भी विधायक सुनील शर्मा ने खोड़ा के पानी के मुददे को विधानसभा में कई बार उठा चुके है। विधायक सुनील शर्मा कई बार विधानसभा में पानी का मुददा उठाकर शासन का अवगत करवा चुके है, लेकिन बावजूद इसके शासन की तरफ से खोड़ा में पानी के मुददे पर कुछ विशेष कार्य नहीं किया गया। जिसका असर है कि खोड़ा में जलसंकट लगातार गहराता जा रहा है।

प्रतिदिन बढ़ रही पानी की समस्याएं
साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा अपनी तरफ से खोड़ा में जलसंकट दूर करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है और लगातार खोड़ा के जलसंकट की गूंज यूपी विधानसभा में सुनाई देती है। जिससें खोड़ावासियो को उम्मीद है कि खोड़ा में जलसंकट से राहत मिलेगी। लोगों का मानना है कि शासन को शीघ्र ही जलसंकट को दूर करने के लिए कदम उठाना चाहिए। क्योंकि खोड़ा में पानी की समस्या प्रतिदिन गहराती जा रही है। 

खोड़ा लातूर बनता जा रहा : सुनील शर्मा
विधायक सुनील शर्मा ने एक बार विधानसभा में कहा था कि खोड़ा लातूर बनता जा रहा है। एक बात तो साफ है कि विधायक सुनील शर्मा की पूरी मंशा खोड़ा को जलसंकट से उबारने की है, क्योंकि विधानसभा में उठाई एक-एक बात को नोट किया जाता है। जिससे साफ है कि शासन के पास खोड़ा के जलसंकट की पूरी जानकारी है। 

खोड़ा वासियों की उम्मीद कायम
आपको बता दें कि अगर शासन ने जल्द ही खोड़ा के जलसंकट को दूर करने के लिए कोई कदम नही उठाया तो खोड़ा कॉलोनी में प्लायन को रोकना नामुमकिन है। क्योंकि खोड़ा में भूमिगत जलस्तर 700 फीट के नीचे पहुंच चुका है और उसके बावजूद भी जो पानी निकलता है। वह भी पीने योग्य नही है। लोगों का कहना है कि विधायक सुनील शर्मा लगातार पानी का मुददा उठाते रहते है, जिससे खोड़ा वासियों की उम्मीद कायम है।

अन्य खबरें