Ghaziabad News : गाजियाबाद स्थित शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पीछे मल्टी लेवल पार्किंग तथा एनिमल बर्थ सेंटर का निर्माण कराया जाना है। निर्माण में तेजी के लिए आज नगर आयुक्त ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान निगम के अधिकारी तथा निर्माण कंपनी सी. एंड डीएस उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
क्या है योजना
गाजियाबाद में लंबे समय से मल्टीलेवल पार्किंग की मांग की जा रही थी। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नए बस अड्डे पर इसका निर्माण कराया जा रहा है। यह इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रैप के मद्देनजर परियोजना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त द्वारा कंपनी को निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य पूर्ण करने के लिए भी कहा गया है।
2200 वर्गमीटर में बन रही पार्किंग
परियोजना प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त के नेतृत्व में मल्टी लेवल पार्किंग का लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। लगभग 2,200 वर्गमीटर जमीन पर बनने वाले प्रोजेक्ट की लागत 38 करोड़ 43 लाख है। साथ ही निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा एनिमल बर्थ सेंटर की तत्काल निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
ये भी रहे मौजूद
नगर आयुक्त ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर कार्य की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान निर्माण करने वाली कंपनी सी.एंड डीएस के अधिकारी, नगर निगम गाजियाबाद से डॉ. अनुज, उपमुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, एफ ज़ैदी अधिशासी अभियंता निर्माण उपस्थित रहे।