गाजियाबाद में शादी के नाम पर फिर मिला धोखा : नईम ने सहकर्मी का वर्षों तक किया शारीरिक शोषण

गाजियाबाद | 5 महीना पहले | Dhiraj Dhillon

Tricity Today | police Station Khoda



Ghaziabad News : नईम महिला सहकर्मी को शादी का झांसा वर्षों तक शोषण  करता रहा। सहकर्मी के द्वारा शादी के लिए कहने पर वह मारपीट भी करता था। पुलिस के सामने जाने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देता था। किसी तरह हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने खोड़ा थाना पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करे नईम को गिरफ्तार कर लिया है।

कहता था तुम्हे शादी करके बहुत खुश रखूंगा
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया पीड़िता ने ने खुद खोड़ा थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस को उसने आपबीती बताकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नईम ने उसे शादी का झांसा देकर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया। शुरू में नईम ने सहकर्मी को बड़े ख्वाब दिखाए। उसने कहा कि तुम्हारे बिना मैं इस दुनिया में नहीं रह सकता। मैं तुमसे शादी करके बहुत खुश रखूंगा।

झांसे में लेकर बनाए शारीरिक संबध
नईम और पीड़िता एक की कंपनी में काम करते थे। धीरे - धीरे उसने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाईं। उसके पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर झूठ सपने दिखाए और फिर शारीरिक संबंध स्थापित करने लगा। पीड़िता ऐसा करने के ल‌िए मना करती तो चिकनी चुपड़ी बातों में लेकर कहता कि जल्दी ही शादी करके हम एक- दूसरे के हो जाएंगे। उसके बाद पीड़िता शादी के लिए कह‌ती तो कोई न कोई बहाना लगाकर शादी करने की बात टालता रहा। बाद से शादी करने के लिए दवाब बनाने का नईम उसके साथ मारपीट करने लगा।

पुलिस को नईम के शादीशुदा होने का भी शक
एसीपी ने बताया कि खोड़ा थाना पुलिस ने तहरीर मिलते ही घटना का संज्ञान लिया और तुरंत नईम अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। नई जो एक निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस को शक है कि नईम शादीशुदा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती और उसके परिवार द्वारा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है। पुलिस मामले में गंभीरता से तफ्तीश के चार्जशीट लगाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें