Ghaziabad News : 6 माह में दूसरी बार आरआरटीएस (RRTS) कॉरिडोर के दूसरे खंड का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किया गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से नमो भारत के दुहाई स्टेशन से लेकर मोदीनगर नॉर्थ तक बने दूसरे चरण के कॉरिडोर का वर्चुअल उद्घाटन किया। अब मोदीनगर नॉर्थ से साहिबाबाद तक नमो भारत ट्रेन से लोग सीधे यात्रा कर सकेंगे।
यह है पूरा मामला
नमो भारत ट्रेन के दूसरे खंड का लोकार्पण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल तरीके से आरआरटीएस कॉरिडोर का विधिवत लोकार्पण किया। आरआरटीएस कॉरिडोर के दूसरे खंड का लोकार्पण होने के बाद मोदीनगर के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। अभी मोदीनगर से गाजियाबाद और दिल्ली प्रतिदिन आने-जाने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिल्ली मेरठ रोड पर लगने वाले जाम के कारण लोगों को समय और धन का नुकसान हो रहा था। आरआरटीएस कॉरिडोर के दूसरे चरण के लोकार्पण के बाद 34 किलोमीटर लंबे रूट की दूरी को मात्र आधा घंटे में तय किया जा सकता है। जबकि अब तक सड़क मार्ग से इस दूरी को तय करने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग रहा था।
आरआरटीएस कॉरिडोर
मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद इस कॉरिडोर पर ट्रेन संचालन में बदलाव किया जाएगा। अभी तक साहिबाबाद से चलने वाली नमो भारत ट्रेन दुबई डिपो तक जाती थी लेकिन अब मोदीनगर नॉर्थ तक ट्रेन का संचालन शुरू होगा। नमो भारत ट्रेन दुहाई डिपो नहीं जाएगी बल्कि अब वह सीधे मोदीनगर नॉर्थ जाएगी। आरआरटीएस कॉरिडोर बन जाने के बाद मेरठ से सराय काले खां तक सीधा कॉरिडोर बनाया जा रहा है