शर्मसार गाजियाबाद : पैसे के लिए भाई पर ही लगा दिया रेप का आरोप, षड़यंत्र में साथी भी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Tricity Today | पुलिस गिरफ्त में मुस्कान और सरताज।



Ghaziabad News : मसूरी थाना पुलिस ने मुस्कान नाम की युवती को उसके साथी समेत गिरफ्तार किया है। मुस्कान का चाचा के परिवार से विवाद था, इसलिए चाचा के परिवार पर दवाब बनाने और फिर रकम ऐंठने के इरादे से मुस्कान ने चचेरे भाई पर ही रेप का फर्जी आरोप लगा दिया। पुलिस ने मामले में चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक साहिबाबाद थानाक्षेत्र की पप्पू कालोनी में रहने वाले सरताज पुत्र हकीम शौकत कासमी के खिलाफ साहिबाबाद और शालीमार गार्डन में पहले से ही दो मुकदमें दर्ज हैं, जबकि मुस्कान ने दिल्ली के मयूर विहार थाने में पिछले वर्ष गांव के एक युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था।

सोशल मीडिया पर वायरल की झूठी सूचना
डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मसूरी थाना पुलिस को सोशल मीडिया से एक सूचना प्राप्त हुई ‌कि कुशलिया गांव मुस्कान पुत्री रिजवान के साथ उसके चचेरे भाई शोएब के द्वारा गलत काम किया गया है। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मुस्कान नाम की इस युवती की ओर से 28 नवंबर को चचेरे भाई शोएब और चाचा के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था।



घटना आठ तारीख की, शिकायत दो की
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुस्कान ने पुलिस को बताया कि 8 दिसंबर को प्रातः दो से तीन बजे के बीच दुष्कर्म की घटना हुई। लेकिन मुस्कान के मोबाइल से पुलिस को उक्त घटना के संबंध में 2 दिसंबर, 2024 को लिखी गई एक शिकायत प्राप्त हुई। इसी शिकायती पत्र 6 दिसंबर, 2024 की तारीख अंकित की गई और फिर 8 दिसंबर, 2024 की तारीख अंकित कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।

सरताज से व्हाट्स पर भेजा था शिकायती पत्र
उक्त शिकायती पत्र सरताज के द्वारा व्हाट्स एप के जरिए मुस्कान को भेजा गया था। इससे साफ हो गया कि इस साजिश में सरताज भी मुस्कान के साथ शामिल है। पुलिस ने सरताज और मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा शोएब को रेप में मामले में जेल भिजवाकर पैसे ऐंठने के लिए किया था। डीसीपी ने बताया कि सरताज के कहने पर मुस्कान ने 8 दिसंबर की शाम एक वीडियो रिकॉर्ड कर भेजा गया, जिसमें वह शोएब पर दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। यह वीडियो सरताज ने ट्वीट करने के लिए मंगाया था ताकि पुलिस पर दवाब बनाया जा सके।

शकील ने दर्ज कराई एफआईआर
डीसीपी ने बताया कि यह सभी साक्ष्य यह समझने के लिए काफी थे कि मुस्कान और सरताज ने मिलकर चाचा शकील पुत्र सुलेमान और चचेरे भाई शोएब पुत्र शकील को फंसाने के ल‌िए झूठी सूचना दी। 10 दिसंबर को शकील के द्वारा मुस्कान और सरताज के खिलाफ तहरीर देकर अपने बेटे शोएब को षड़यन्त्र के तहत झूठे रेप के मुकदमे में फंसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामले में सरताज व  मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया।

षड़यंत्र के तहत रची रेप की झूठी कहानी
डीसीपी के मुताबिक मुस्कान ने कबूल किया है कि उसने अपने चाचा के घरवालों पर दबाव बनाने व पैसे ऐंठने के उद्देश्य से सरताज के साथ मिलकर रेप की फर्जी कहानी रची थी। डीसीपी ने यह भी बताया कि मुस्कान द्वारा वर्ष 2023 में दिल्ली के थाना मयूर विहार में भी अपने ही गांव के अरमान पुत्र दाऊद के खिलाफ रेप का मुकदमा पंजीकृत कराया था। वहीं सरताज के विरुद्ध थाना साहिबाबाद व शालीमार गार्डन में भी मुकदमें दर्ज हैं।

अन्य खबरें