गाजियाबाद में खोड़ा का प्राथमिक विद्यालय का हाल : कपड़े जूते हाथ में लेकर घर वापस लौटे छात्र

Tricity Today | कपड़े जूते हाथ में लेकर घर वापस लौटे छात्र



Ghaziabad News (सोनू सिंह पाल ) : गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी स्कूल बारिश के बाद स्विमिंग पूल बन गया। आज सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते गाजियाबाद के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। गाजियाबाद के खोड़ा में बने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पानी भर गया। विद्यालय में पानी भरने के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई और बच्चों को घर भेज दिया गया। 

पानी पार कर घर लौटे छात्र 
विद्यालय प्रांगण में पानी भरा होने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पानी से होकर जाना पड़ा। स्कूल में एक फीट तक पानी भर गया। इस दौरान प्राथमिक विधालय में पढने वाले छात्रों को अपने कपड़े और जूते हाथ में लेकर घर जाना पड़ा। सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापक भी इसी पानी से होकर गुजरते दिखाई दिए।

अन्य खबरें