Tricity Today | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन
Ghazioabad News : गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन ने बताया कि सरकार की ओर से 70 साल से अधिक आयु वाले सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड साथ लेकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर या फिर जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं।
आवेदन के लिए नहीं देना है शुल्क
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन हेतु कहीं भी कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन के बाद स्टेट अथॉरिटी आवेदन को स्वीकृत करेगी और आयुष्मान कार्ड बनकर प्राप्त हो जाएगा। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत योजना से आबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख तक का उपचार मुफ्त मिलता है। यह लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।
स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी आयुष्मान कार्ड के लिए स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्वयं आवेदन करने के लिए आवेदक को beneficiary.nha.gov.in पोर्टल पर जाना होगा। इसके अलावा देहात क्षेत्र में रहने वाले लाभार्थी पंचायत सहायकों और आयुष्मान मंदिर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) से भी इस संबंध में मदद ले सकते हैं। पंचायत सहायकों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कराए जा रहे हैं।