गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी : पहलवानों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे वेस्ट यूपी के खाप चौधरी, चेकिंग के बाद हो रही दिल्ली में एंट्री

Tricity Today | पहलवानों के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी कई खाप चौधरी जंतर-मंतर पर पहुंचे



Ghaziabad News : दिल्ली में रविवार को पहलवानों के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी कई खाप चौधरी जंतर-मंतर पर पहुंचे हुए हैं। इसे लेकर गाजियाबाद के दिल्ली-यूपी बॉर्डर (गाजीपुर बॉर्डर) पर दिल्ली पुलिस के जवान सुबह से अलर्ट हैं। कई लेयर बेरिकेडिंग की हुई है। वाहनों की चेकिंग के बाद ही उन्हें दिल्ली में एंट्री दी जा रही है। सोमवार को फिर गाजीपुर बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया गया है। 

नरेश टिकैत और राकेश टिकैत दोनों पहुंचे
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत इसी बॉर्डर से होते हुए जंतर-मंतर पहुंचे। इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। गाजियाबाद संगठन के कई कार्यकर्ता उनका पहले से यहां पर इंतजार कर रहे थे। राकेश टिकैत करीब एक मिनट के लिए बॉर्डर पर रुके। 

पहलवान को खाप चौधरी समर्थन देंगे : राकेश टिकैत
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राकेश ने कहा, "आज बड़े-बुजुर्ग जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए हैं। मैं भी वहीं जा रहा हूं। वहां सलाह-मशविरा करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत और शामली सहित कई जिलों से खाप चौधरी और कुछ किसान रविवार को दिल्ली पहुंचे हुए हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के सोरम स्थित सर्वखाप मुख्यालय पर हुई सर्वखाप की पंचायत में ये तय हुआ था कि पहलवान को खाप चौधरी समर्थन देंगे।

अन्य खबरें