Ghaziabad : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृृढ़ बनाने के लिए लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के पंचम चरण में रविवार को 1395 नवनियुक्त शिक्षकों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मेयर आशा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया।
लोकभवन लखनऊ में आयोजित माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवचयनित प्रवक्ता, सहायक अध्यापकों को पंचम चरण में आनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवचयनित प्रवक्ता, सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1395 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद को 22 नए प्रवक्ता, सहायक अध्यापक मिल गए।
उन्होंने प्रतीक स्वरूप 22 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से सजीव प्रसारण में कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवचयनित प्रवक्ता, सहायक अध्यापकों की जो नियुक्ति हुईं हैं, वह इस बात का द्योतक है कि हमारी सरकार में सारी नियुक्तियां पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से हो रही हैं। अब बिना सिफारिश के आधार पर योग्यता के अनुरूप नौकरी दी जा रही है। शिक्षक एक कुम्हार की तरह होता है जो कच्ची मिट्टी से घड़े को बनाता है, उसी तरीके से आप बच्चों के भविष्य को संवारते हैं। हमारा लक्ष्य प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, ताकि ये बच्चे देश और राष्ट्र का निर्माण में सहायक बन सकें।
मेयर आशा शर्मा ने कहा कि योगी सरकार का मुख्य उद्देश्य मिशन रोजगार है, प्रदेश सरकार युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विद्यालयों के लिए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पित है। अच्छी शिक्षा से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा माध्यमिक शिक्षा में शिक्षण कार्य करना शिक्षक के लिए सौभाग्य की बात है। शिक्षा से बढ़कर इस संसार में कुछ नहीं है, शिक्षा एक ऐसा ज्ञान है जिसे कोई खरीद नहीं सकता, कोई चुरा नहीं सकता है। शिक्षा से ही व्यक्ति को सम्मान मिलता है और शिक्षा से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है।
सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि आज का दिन पूरे प्रदेश में मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि माता पिता के लिए दो बार हर्ष उल्लास का माहौल होता है एक जब बच्चा जन्म लेता है और दूसरा जब बच्चे को नौकरी मिलती है, उस दिन माता पिता का खुशी का ठिकाना नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बरसों से सपना देखा होगा लेकिन आज आपका यह सपना नियुक्ति पत्र मिलते ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक का दर्जा इसलिए विशेष बताया गया है क्योंकि शिक्षक को भगवान से पहले दर्जा दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक को ध्यान देना चाहिए कि जो आप करेंगे वही कार्य आपके छात्र-छात्रा करेंगे, इसलिए आपको हर कार्य सोच समझ कर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय बच्चों का माहौल बदलने का सबसे बड़ा शस्त्र है एवं बच्चों के संस्कार निर्माण में एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास, सह विद्यालय निरीक्षक विकास सिंह सहित माध्यमिक शिक्षा से शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।