Ghaziabad News : युवक पर बनाया धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव, घर छोड़कर जाने की धमकी

Google | Symbolic Image



Ghaziabad News : विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक को पड़ोसी द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी परिवार युवक का धर्म परिवर्तन कर अपनी बेटी से उसकी शादी करना चाहता है। विरोध करने पर आरोपी परिवार ने युवक के घर में घुसकर मारपीट की और बात न मानने पर उन्हें घर खाली कर जाने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित युवक की मां ने विजयनगर थाने में मां बेटों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

क्या है पूरा मामला
विजयनगर थाना क्षेत्र की अब्दुल हमीद कॉलोनी में रहने वाली महिला का कहना है कि उसके पड़ोस में नाजिया और उसके दो बेटे सलीम और सुफियान रहते हैं। आरोप है कि पड़ोसी अक्सर उसके बेटे को राह चलते पकड़ लेते हैं और मारपीट कर उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हैं। साथ ही बात न मानने पर उन्हें मकान खाली कर कॉलोनी से जाने की धमकी दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने बेटे का धर्म परिवर्तन कर अपनी बेटी से शादी करवाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उन्होंने बेटे को रेप के झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दी है। आरोपी धमकी देकर गए हैं कि इस्लाम कबूल नहीं किया तो उन्हें घर छोड़कर जाना होगा। एसीपी कोतवाली का कहना है कि महिला की शिकायत पर सलीम, सुफियान और उसकी मां नाजिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य खबरें