यूपी का असुरक्षित क्षेत्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट : SHO साहब दे रहे हिस्ट्रीशीटर को पनाह, ग्रामीणों ने कहा- हम पलायन को मजबूर

Tricity Today | बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार



Greater Noida West : बिसरख थाना प्रभारी पर हिस्ट्रीशीटर को पनाह देने के आरोप लगे है। हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के ऊपर कातिलाना हमला लिया, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा हिस्ट्रीशीटर को पनाह दी जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष के साथ पलायन करने की बात कही है।


पतवाड़ी गांव का मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना बिसरख क्षेत्र स्थित पतवाड़ी गांव में हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर पर पथराव कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने लाठी-डंडों से भी पीड़ित परिवार को जमकर पीटा। घटना में तीन भाइयों समेत कई लोग घायल हो गए। वारदात के बाद हिस्ट्रीशीटर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

गलत इरादे से घर में घुसे बदमाश
पुलिस को दी शिकायत ललित यादव ने बताया कि वह परिवार के साथ पतवाड़ी गांव में रहते हैं। बीते 11 दिसंबर को गांव का ही रहने वाला कालू यादव शराब के नशे में उनके घर में गलत इरादे से घुस गया। इस बीच घर वालों ने उसके पकड़ लिया और समझा-बुझाकर उसे घर छोड़ आए। देर रात कालू यादव अपने हिस्ट्रीशीटर भाई डीपी यादव उर्फ दीपक यादव, रघुबीर यादव, अंकित, कुनाल समेत कई अज्ञात लोगों के साथ उनके घर पहुंच गया। 

लाठी-डंडों से हमला किया
आरोप है कि आरोपियों ने घर पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे, उसके भाई सोनू और मां समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर-शराबा होने के गांव के अन्य लोग बाहर निकल आए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। यह पूरी घटना के घर के पास एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी 
इस संबंध में थाना बिसरख प्रभारी से कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने गैर जिम्मेदार रवैया अपनाते हुए फोन रिसीव नहीं किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। साथ ही पुलिस एक भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।

गैर जिम्मेदार तरीके के इंस्पेक्टर हैं मनोज कुमार
गांव के निवासी जितेंद्र का कहना है कि थाना प्रभारी मनोज कुमार गैर जिम्मेदार तरीके के इंस्पेक्टर हैं। मनोज कुमार के द्वारा हिस्ट्रीशीटर को पनाह दी जाती है। बिसरख थाना क्षेत्र में इस समय कोई भी सुरक्षित नहीं है। महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है। घर में घुसकर बदमाशों के द्वारा वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया जाता हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो गांव वाले पलायन कर देंगे।

अन्य खबरें