Greater Noida West : ई-रिक्शा चालक सुसाइड मामले में पुलिस का एक्शन, बैंक मैनेजर और कर्मचारी पर बीवी ने करवाई FIR

Tricity Today | Bisrakh Police Station



Greater Noida West : बिसरख थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया था। उस मामले में अब व्यक्ति की पत्नी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक बैंक के मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक ई-रिक्शा चालक ने सुसाइड कर लिया गया था। इस घटना के बाद ई-रिक्शा चालक की पत्नी पुलिस के पास पहुंची। महिला के पति ने बताया कि उनके पति ने एक बैंक से लोन लिया था। बैंक के मैनेजर और कर्मचारी ने 25 हजार रुपये की हेराफेरी कर ली। जिसको लेकर उनके पति काफी परेशान हो गए और बैंक में जिम्मेदार लोगों से मिलने गए। 

इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
महिला ने बताया कि बैंक की मैनेजर अनामिका और कर्मचारी सचिन गौतम ने उनके पति के ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर रख लिया। इसके अलावा उनके पति के साथ गलत व्यवहार किया गया। इसकी वजह से उनके पति परेशान हो गए और सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने बताया कि ई-रिक्शा चालक पत्नी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने बैंक के 2 लोगों (मैनेजर अनामिका और कर्मचारी सचिन गौतम) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।

अन्य खबरें