समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की लिफ्ट 19वें फ्लोर पर फंसी, इस सोसाइटी में 100 घंटे में दूसरी घटना

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida West : हाईराइज सोसायटियों में लिफ्ट में अटकने की घटनाएं भी अब आम हो चुकी हैं। आए दिन लिफ्ट बीच में अटक रही हैं और लोग उसमें फंस रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से बच्चों और बुजुर्गों पर गंभीर मानसिक प्रभाव पड़ रहा है। शुक्रवार को ग्रेनो वेस्ट की सेक्टर 10 स्थित महागुन मंत्रा सोसायटी में शुक्रवार को बिजली जाने पर एक बुजुर्ग 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसे गए। इस सोसाइटी में पिछले 4 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले दो बच्चियां लिफ्ट में फंस गई थी।

लाइट अचानक बंद होने से लिफ्ट रुकी
सोसाइटी में रहने वाले 58 साल जेपी पांडेय ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह 6:15 बजे सैर करने निकले थे। 23वें फ्लोर से लिफ्ट लेकर नीचे जा रहे थे। 18वें या 19वें फ्लोर पर लाइट अचानक बंद हो गई और लिफ्ट रुक गई। कई बार दरवाजा पीटा और चिल्लाया लेकिन मदद नहीं मिली। लाइट कटने के बाद पत्नी सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरी और उन्होंने मेंटिनेंस विभाग जानकारी दी। जिसके बाद मेंटिनेंस विभाग ने रेस्क्यू किया।

“समस्या का समाधान नहीं”
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी में आए दिन लिफ्ट खराब होने की दिक्कत बनी रहती है। शिकायत की जाती है। लेकिन उसके बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। आए दिन लिफ्ट खराब या बंद हो जाती है। लेकिन सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को निवासियों की जिंदगी से कोई मतलब नहीं है। सोसाइटी में फ्लैट पर कब्जा मिले दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं कि लिफ्ट में लोगों के फंसने की 20 से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं। इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में आक्रोश है।

बढ़ रहे हैं हादसे लेकिन कोई जवाबदेह नहीं
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद हाइराइज इमारतों वाले शहर हैं। इन शहरों की ज्यादातर आबादी इन इमारतों में रह रही है। लाखों लोगों को हर वक्त लिफ्ट के सहारे रहना पड़ता है। ऐसे में लगातार हो रहे हादसों से लोग डरे हुए हैं। पिछले दिनों बच्चों के लिफ्ट में फंसने की कई घटनाएं सामने आई हैं। यह घटनाएं लगातार हो रही हैं। परेशानी की असली वजह इनका प्रॉपर मेंटेनेंस नहीं होना है। दरअसल, सोसायटियों में लिफ्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी किस पर है, लिफ्ट में हादसा हो तो उसे किसकी गलती मानी जाए और किस पर कार्रवाई की जाए, यह तय नहीं है। यह तभी संभव होगा जब लिफ्ट एक्ट बनेगा।

अन्य खबरें