ग्रेटर नोएडा वेस्ट : इस संस्था ने 800 लोगों को लगवाई बूस्टर डोज, कहा- आगे भी चालू रहेगा वैक्सीनेशन अभियान

Tricity Today | 800 लोगों को लगवाई बूस्टर डोज



Greater Noida West : सीएचसी बिसरख में स्वास्थ्य विभाग और ईएमसीटी के सहयोग से बूस्टर डोज कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 800 से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई हैं। विभाग के कर्मचारियों द्वारा हर दिन गांवों और सोसाइटी में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

निशुल्क लगी डोज
रविवार होने के वजह से काफी लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई है। यह डोज निशुल्क थी। इस कैंप में स्थानीय निवासियों, सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकीपिंग आदि लोगों ने डोज लगवाई। कैंप में निधि शर्मा, रश्मि पांडे, अनिता प्रजापति, गरिमा श्रीवास्तव, सपना रस्तोगी, मनीष श्रीवास्तव, चंचल और अंजु ने सहयोग दिया।

वैक्सीनेशन महाअभियान
कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत जिले में जगह-जगह वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जा रहा हैं। इस कैंप में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त नागरिक, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद 6 माह की अवधि पूर्ण कर ली है, वे सभी नागरिक कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रिकॉशन डोज ले सकेंगे।

अन्य खबरें