Greater Noida West : वाइट आर्किड की मार्केट के सामने से अवैध बाजार टूटा, निवासियों की शिकायत पर प्राधिकरण ने लिया एक्शन

Tricity Today | वाइट आर्किड की मार्केट के सामने से अवैध बाजार टूटा



Greater Noida West : शहर में स्थित वाइट आर्किड की मार्केट के सामने अवैध तरीके से बाजार लगाया जा रहा था। जिसकी शिकायत काफी बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और स्थानीय पुलिस से की गई थी, लेकिन के बावजूद भी जब कोई एक्शन नहीं हुआ तो निवासियों ने अवैध दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ से शिकायत की थी। अब सीईओ की शिकायत के बाद एक्शन हुआ है। प्राधिकरण की टीम ने मार्केट के सामने लगने वाले अवैध दुकानों को तोड़ दिया है।

सीईओ से की थी सोसाइटी के लोगों ने शिकायत
सोसाइटी के निवासी संजय चौहान का कहना है कि काफी समय से बाजार के सामने अवैध दुकानें लगाई जा रही थी। जिसकी शिकायत प्राधिकरण से की गई। सोसायटी के लोगों का कहना है कि दुकानदारों के संरक्षण में अवैध दुकानें चलाई जा रही थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था। जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने सीईओ से पूरे मामले की। शिकायत मिलने के बाद तत्काल एक्शन लिया गया और अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया है। सोसाइटी के निवासियों ने इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य खबरें