Greater Noida West : फ्यूजन होम्स सोसाइटी के निवासी सुरक्षित नहीं, एओए ने कहा- सब ठीक हो जाएगा

Google Photo | Fusion Homes Society



Greater Noida West : फ्यूजन होम्स सोसाइटी में सुरक्षा की स्थिति गंभीर हो गई है। यहां के निवासियों का आरोप है कि पिछले एक महीने से सिक्योरिटी गार्ड्स की कमी के कारण उनका जीवन असुरक्षित हो गया है। सोसाइटी में सुबह और शाम की शिफ्ट के लिए 60 गार्ड्स की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में यहां 30 गार्ड्स भी तैनात नहीं हैं। 

30 दिनों से यही हाल
निवासियों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर एओए से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निवासी अनुभव दुबे ने बताया कि पिछले 30 दिनों से सोसाइटी के टावर्स में गार्ड्स की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। इसके अलावा बेसमेंट और एंट्री-एग्जिट रैंप पर भी कोई गार्ड तैनात नहीं है।

एओए सदस्य नहीं हुए बैठक में शामिल
निवासियों ने 24 नवंबर को इस मुद्दे पर एक बैठक भी बुलाई। जिसमें एओए के सदस्य भी बुलाए गए थे, लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए। मेंटेनेंस ऑफिस से जानकारी मिली कि मेंटेनेंस एजेंसी और सिक्योरिटी एजेंसी के बीच कोई लिखित करार नहीं है। सब कुछ बिना एसओपी और कॉन्ट्रैक्ट के चल रहा है। पुलिस में भी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एओए अध्यक्ष का बयान
वहीं, सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के बाद गार्ड्स की कमी हुई है, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि एक-दो दिन में यह समस्या सुलझ जाएगी।

अन्य खबरें