समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : पंचशील हाईनिश सोसाइटी में पानी की किल्लत, प्राधिकरण की मोटर खराब

Tricity Today | पंचशील हाईनिश सोसायटी



Greater Noda West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से पंचशील हाईनिश सोसायटी एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि, सोसाइटी की एओए ने इसकी समस्या का समाधान करवाया है। सोसाइटी में पानी की किल्लत होने पर एओए ने पानी के टैंकर मंगाया। पिछले करीब 4 दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। 

निवासी बेहद परेशान
निवासियों का आरोप है कि एओए के कुछ पदाधिकारी इस विषय पर गंभीर नहीं है और ना ही सोसायटी की समस्या को सुनने का काम कर रहे है। सोसाइटी में बंद पड़े 3 सबमर्सिबल को चालू करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास कर रहे हैं। सोसाइटी में बिजली और पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है।‌

एओए अध्यक्ष का बयान
वहीं, दूसरी ओर सोसाइटी के एओए अध्यक्ष अंजलि नेगी ने बताया कि हमने बिल्डर ने हैंडओवर ले लिया है, लेकिन कुछ समस्या अभी भी हुई है। जिसकी वजह से कुछ समस्या बाकी है। जिनका समाधान करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोसाइटी के भीतर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लगाया गया एक पानी का पंप खराब हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अलग से टैंकर मंगवाकर पानी की सप्लाई करवाई। इसके अलावा बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज के रूप में 2.55 रुपये लेता था। जिसमें जीएसटी भी शामिल है, लेकिन बिल्डर से हैंडोवर लेने के बाद अब के द्वारा कोई जीएसटी नहीं लिया जाता है। 

अन्य खबरें