समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : हिमालय प्राइड सोसाइटी में बदमाशों का आतंक कायम, सैकड़ों वाहनों से चोरी हो रहा पेट्रोल

Google Image | हिमालय प्राईड सोसाइटी



Greater Noida West : लोग हाउसिंग सोसाइटी में इसलिए अपना आशियाना बसाते हैं। जिससे और वह सुरक्षित रह सकें। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित हिमालय प्राइड हाउसिंग सोसाइटी में बदमाशों का आतंक सुरक्षा के बावजूद भी कायम है। पिछले काफी महीनों से सोसाइटी में खूब चोरी हो रही है। इसकी शिकायत काफी बार सोसाइटी के जिम्मेदार लोगों को दी गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब सोसाइटी के निवासियों ने शुक्रवार को उस अपराधी को दबोच लिया है, जिसने सोसाइटी में आतंक मचाया हुआ था। 
शिकायत के बावजूद कोई एक्शन
सोसाइटी में रहने वाली अरुणा भटनागर का कहना है कि लंबे समय से उनकी स्कूटी से पेट्रोल चोरी हो रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब शुक्रवार की सुबह पता चला है कि सोसाइटी के अन्य निवासियों ने स्कूटी और गाड़ियों से पेट्रोल चोरी करने वाले एक युवक को पकड़ लिया है।

सुरक्षा में बड़ी चूक
सोसाइटी में करीब 1,400 परिवार रहते हैं। सुरक्षा ठीक से नहीं होने की वजह से वह हमेशा डरे रहते हैं। निवासियों का कहना है कि वह मेंटेनेंस के रूप में हर महीना पैसा देते हैं। उसके बावजूद भी सुरक्षा ठीक से नहीं होती है। इसमें सीधे तौर पर बिल्डर की घोर लापरवाही है। इसके अलावा सिक्योरिटी गार्ड्स पर भी सवाल खड़े होते हैं। आखिर वह उस समय कहां होते हैं, जब सोसाइटी में खड़े वाहनों में से पेट्रोल चोरी होता है।

अन्य खबरें