खास खबर : नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेंगे 28 जिले, वेस्ट यूपी और एनसीआर के हर कोने से जेवर के लिए मिलेंगी बसें

Tricity Today | Symbolic Photo



Greater Noida News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का प्रयास है कि एनसीआर (NCR) के किसी भी कोने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इसको लेकर लगातार प्लानिंग की जा रही है। अब फैसला लिया है कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आसपास के करीब 28 जिलों से जोड़ा जाएगा। इन 28 जिलों में 500 से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर प्लानिंग तैयार हो गई है। खास तौर पर राजस्थान, हरियाणा, वेस्ट यूपी, दिल्ली और आसपास के जिलों से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए यमुना प्राधिकरण तैयारी कर रहा है। इसके आलावा दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेवर हवाईअड्डे को जोड़ा जाएगा।

राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से भी कनेक्टिविटी
यह बस सेवा केवल उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं रहेगी। बल्कि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के प्रमुख स्थानों को भी कवर करेगी। इस पहल से IGI एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। जिससे यात्रियों को दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बीच आवागमन में सुविधा मिलेगी।  

यात्रियों को होगा बड़ा आर्थिक लाभ
इस नई परिवहन व्यवस्था से उन यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा, जिन्हें अब तक एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों या महंगी टैक्सी सेवाओं का सहारा लेना पड़ता था। बसों की यह सेवा किफायती किराए और समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। जिससे आम जनता के लिए यात्रा आसान और सुगम होगी। इन बसों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जैसे कि जीपीएस ट्रैकिंग, एयर-कंडीशनिंग और ऑनबोर्ड सुरक्षा उपकरण बस में मौजूद रहेंगे।  

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बिल्डिंग में बनेगा नियाल का दफ्तर
आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) अपना नया दफ्तर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बनाएगा। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एक टावर काफी समय से खाली पड़ा हुआ है। उसी में नियाल अपना दफ्तर तैयार करेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। खास बात यह है कि नियाल को यह दफ्तर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुफ्त में देगा। यानी कि बिल्डिंग देने के एवज में कोई पैसा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को नहीं देना होगा। आलीशान टावर नोएडा एयरपोर्ट के अफसरों को फ्री में मिल रहा है।

जेवर एयरपोर्ट से नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी तेज

नमो भारत ट्रेन को गाजियाबाद से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक चलाने की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी है। स्थानीय स्तर पर गाजियाबाद से लेकर जेवर तक सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों ने बताया कि योजना की डीपीआर को जल्दी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। क्योंकि एनसीआरटीसी, केंद्र सरकार और अन्य एजेंसी के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। डीपीआर स्वीकार होते ही परियोजना पर काम तेजी से शुरू कराया जाएगा।

अन्य खबरें